नलकूप का स्टार्टर निकाल बंद किया ट्यूबवेल किसान पानी के लिए परेशान।

स्वतंत्र प्रभात मौदहा(हमीरपुर)-तहसील क्षेत्र के सिसोलर गांव में सरकारी नलकूप के ऑपरेटर की लापरवाही से दूसरे नलकूप के ऑपरेटर ने नलकूप का स्टार्टर निकाल बंद किया ट्यूबवेल किसान पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ग्राम सिसोलर के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि राजकीय नलकूप 88 mg के ऑपरेटर संजय

स्वतंत्र प्रभात

मौदहा(हमीरपुर)-तहसील क्षेत्र के सिसोलर गांव में सरकारी नलकूप के ऑपरेटर की लापरवाही से दूसरे नलकूप के ऑपरेटर ने नलकूप का स्टार्टर निकाल बंद किया ट्यूबवेल किसान पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ग्राम सिसोलर के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि राजकीय नलकूप 88 mg के ऑपरेटर संजय राजपूत ने ट्यूबवेल का स्टार्टर मोटर निकालकर 96 mg सरकारी नलकूप में लगवा दिया जिससे 88 mg का ट्यूबवेल काफी दिनों से बंद पड़ा है जिससे किसानों के खेतों में पानी  लगाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और पानी ना मिलने के कारण उनकी फसल बर्बाद हो रही है जबकि ग्रामीण हर दिन सरकारी नलकूप विभाग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी परेशानी का निदान नहीं हो पा रहा है शिकायती पत्र देने  में राजू यादव, बालमुकुंद, जगरूप ,श्याम बिहारी, सहित एक दर्जन किसानों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की बात कही है वही नलकूप अवर अभियंता गुप्ता का कहना है कि उनकी नई नियुक्ति हुई है और वे किसानों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करेंगे।

About The Author: Swatantra Prabhat