जिलाधिकारी द्वारा विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन के साथ गन्ना पेराई सत्र हुआ प्रारंभ

स्वतंत्र प्रभात भीटी अम्बेडकर नगर मिझौड़ा स्थित बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड के मिझौडा इकाई में गन्ना पेराई सत्र 2020 – 21 का शुभारंभ जिलाधिकारी अंबेडकर नगर राकेश कुमार मिश्र द्वारा विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन के साथ प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में स्थित एकमात्र चीनी मिल जो यहां के

 
स्वतंत्र प्रभात

भीटी अम्बेडकर नगर

मिझौड़ा स्थित बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड के मिझौडा इकाई में गन्ना पेराई सत्र 2020 – 21 का शुभारंभ  जिलाधिकारी अंबेडकर नगर  राकेश कुमार मिश्र द्वारा विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन के साथ प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में स्थित एकमात्र चीनी मिल जो यहां के किसानों के लिए वरदान है ।

चीनी मिल अबकी बार एक करोड कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य लेकर चल रही है। यूनिट हेड केके बाजपेई ने बताया कि पिछले सत्र में खरीदे गए संपूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है।कोरोना की समस्या को देखते हुए गन्ना लेकर आ रहे किसानों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सेनीटाइजर साबुन आदि की व्यवस्था चीनी मिल परिसर में कराई गई है।

जिला गन्ना अधिकारी हरे कृष्ण गुप्ता ने बताया कि किसानों को गन्ना तौल पर्ची अब एसएमएस के माध्यम से मिलेगी चीनी मिल के शुभारंभ के इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, उप जिलाधिकारी भूमिका यादव, थानाध्यक्ष अहिरौली प्रमोद सिंह, महाप्रबंधक चीनी मिल रमाशंकर प्रसाद, प्रेम कुमार पांडे अपर महाप्रबंधक रविंद्र सिंह, सहायक महाप्रबंधक अरविंद सिंह, धनंजय सिंह मुख्य प्रबंधक सत्यवीर सिंह,मानव संसाधन अधिकारी नीरज सिंह सहित तमाम चीनी मिल के कर्मचारी अधिकारी तथा गन्ना कृषक उपस्थित थे।

About The Author: Swatantra Prabhat