केंद्र सरकार किसानो के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही- खाबरी

स्वतंत्र प्रभात जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट गेट पर दिया धरना उरई। उत्तरप्रदेश काँग्रेस कमेटी की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी एवं उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला काँग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर

स्वतंत्र प्रभात

जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट गेट पर दिया धरना

उरई। उत्तरप्रदेश काँग्रेस कमेटी की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी एवं उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला काँग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करके सरकार बिरोधी नारेबाजी की। शनिबार को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतत्व में आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए पूर्व साँसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है। किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है और सरकार उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। काँग्रेस पार्टी पूरे देश प्रदेश में किसानों की इस लड़ाई में साथ खड़ी है। पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सरसेला ने कहा कि भाजपा किसान विरोधी संगठन है जो किसानों के ऊपर पानी डालकर और आँसू गैस के गोले छोड़कर उनके प्रदर्शन को कुचलने का प्रयास कर रही है

जो कि निंदनीय है। जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुज मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को MSP के बारे में कोई लिखित आश्वासन नहीं दे रही है और किसान विरोधी बिलों को वापस लेने की माँग पर जब किसान दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए जा रहा है तो बॉर्डर पर उनके साथ बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जो कि गलत है। जिला काँग्रेस कमेटी इस कृत्य की निन्दा करती है और किसानों की लड़ाई को आरपार लड़ने का संकल्प लेती है। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक द्विवेदी, दीपांशु समाधिया, अमित पाण्डेय, नत्थू सिंह सेंगर, शकुन्तला पटेल, शिवनारायण पाल, राघवेन्द्र तिवारी, आजदुद्दीन, हरिओम निरंजन, अरविन्द त्रिपाठी, मेराज सिद्दकी, के के गहोई, रिपुञ्जय उपाध्याय, डॉ हेमन्त रिछारिया, सददाम खान कादरी, धर्मेंद्र द्विवेदी, अविनाश दीक्षित, वीरेन्द्र सिंह, शुजा उद्दीन, शिवम तिवारी, भूरी सविता, सुषमा रायकवार, जयन्ती सोनी, श्यामलता, भारती कुमारी, किरन, सुमन, नेहा, सुनीता, गीता देवी, पुष्पा देवी, रेखा देवी, रामकली, रामप्रकाश,  मातादीन सविता, जुझार सविता, अशोक चौधरी सारंगपुर आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat