किसान यूनियन 7 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक को सौंपा

संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी मोतीगंज,गोण्डा-7 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन न्यू बजाज चीनी मिल कुंदुरखी गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। बुधवार को बजाज चीनी मिल कुन्दरखी मे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय शान्ति पूण॔ ढंग से धरना प्रदर्शन किया गया। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रचार मंत्री मस्तराम बर्मा

संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी

मोतीगंज,गोण्डा-
7 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन न्यू बजाज चीनी मिल कुंदुरखी गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। बुधवार को बजाज चीनी मिल कुन्दरखी मे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय शान्ति पूण॔ ढंग से धरना प्रदर्शन किया गया।

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रचार मंत्री मस्तराम बर्मा के नेतृत्व में बुधवार को धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रचार मंत्री मस्तराम बर्मा ने कहा कि पिछले साल का गन्ना मूल्य भुगतान तत्काल किया जाए, मिल के गन्ना क्रय केन्द्रों पर गन्ना किसानों से गन्ना उतरवाई के नाम पर वसूली बंद की जाए, गन्ने का मूल्य 450,रूपये किया जाए, चीनी मिल कुन्दरखी क्षेत्र के किसानों को पर्ची दी जाए, जगह-जगह घूम रहे छुट्टा जानवरों को गोशालाओ मे पकड़ कर बंधवाया जाए जिससे किसानों की फसल बच सके।किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत अभी तक जिन किसानों को लाभ नहीं मिला है उन किसानों को तत्काल लाभ दिलाया जाए।

वही 15 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरयू नहर के गुनोरा माइनर में आज तक सफाई न होने से पानी नहीं आ सका। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र ही नहर की सफाई न हुई ओर चीनी मिल ने भुगतान नहीं किया तो होली बाद विशाल स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

धरने का समापन करने पहुंचे नायब तहसीलदार सदर इवेन्द्र कुमार वा प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज कन्हैया प्रसाद को सात सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार सदर वा प्रभारी निरीक्षक को सौपा,उधर नायब तहसीलदार सदर ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जिन किसानों को अभी तक नहीं मिला है वो संबंधित व्लाक मे जाकर रजिस्ट्रेशन करवा कर छायाप्रति मुझे दे दे।शीघ्र ही किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवा दिया जाएगा।

गन्ना मूल्य भुगतान के सम्बन्ध में कहा कि इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी जाएगी।इस मौके पर धरने में तहसील अध्यक्ष सदानंद दूबे, सीताराम, जगदंबा, सुमन, सुनील, सुनीता, अनीता, उमेश प्रहलाद, समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।उधर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज कन्हई प्रसाद, चौकी प्रभारी कहोबा देवेन्द्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक विनय यादव, जितेन्द्र यादव, प्रदीप कुमार गंगवार समेत सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat