ओलावृष्टि से किसानों की फसलें हुई बर्बाद, किसान हुए मायूस

ओलावृष्टि, बेमौसम बरसात और तेज हवाओं से फसले हुई बर्बाद। शंकरगढ़ (प्रयागराज) शंकरगढ़ क्षेत्र और आसपास के इलाकों में अचानक हुई ओलावृष्टि, बरसात और तेज हवाओं ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया।कई दिनों से खराब मौसम की मार झेल रहे किसानों के लिए ओलावृष्टि आफत बनकर टूटी स्थानीय किसानों के मुताबिक ओलावृष्टि से

 ओलावृष्टि, बेमौसम बरसात और तेज हवाओं से फसले हुई बर्बाद। 

शंकरगढ़ (प्रयागराज)

शंकरगढ़ क्षेत्र और आसपास के इलाकों में अचानक हुई ओलावृष्टि, बरसात और तेज हवाओं ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया।कई दिनों से खराब मौसम की मार झेल रहे किसानों के लिए ओलावृष्टि आफत बनकर टूटी  स्थानीय किसानों के मुताबिक ओलावृष्टि से उनकी 90 प्रतिशत फसलों को नुकसान हुआ है।  किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल के लिए बारिश इन दिनों ठीक नहीं है।

हवा चलने पर फसल के गिरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसके पहले भी किसान आवारा पशुओं की आतंक से परेशान था।और जबरदस्त हुई ओलावृष्टि से उसकी समस्याओंं में और इजाफा हो गया। शंकरगढ़ क्षेत्र के शिवराजपुर,  कपारी,  जोरवट,  बेमरा बकुलिहा, गोबरा हेवार,कल्याणपुर बसहरा लगभग 40 गावों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है गेहूं की फसल पूरी तरह से खेतों पर पड़ी और बालियां कटी हुई है l

जोरदार ओलावृष्टि से चना और सरसों की फसल 100% नष्ट हो गई हैं बुवाई के वक्त बेमौसम बरसात से फसलों की बुवाई में देरी हुई थी और अब इस आपदा से किसानों के चेहरे पर सिकन साफ तौर पर देखी जा सकती थी किसानों ने सरकार और प्रशासन से अचानक हुई ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है l

About The Author: Swatantra Prabhat