कुशीनगर : लोकसभा प्रत्याशियों के निर्वाचन प्रतीक का हुआ आवंटन

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनाव चिन्ह मिला "गन्ना किसान"

नाम वापसी कराते स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र उत्कृष्ट मौर्य

कुशीनगर।  संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोक सभा कुशीनगर 65 के लिए आज शुक्रवार को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटन हुआ जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह को साइकिल, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार दुबे को कमल, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शुभ नारायण चौहान को हाथी, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभांस पार्टी )के प्रत्याशी वेद प्रकाश मिश्रा को अलमारी, भारतीय लोकनायक पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार शुक्ला को रोड रोलर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को गन्ना किसान, आजाद अधिकार सेना के प्रत्याशी हरिकेश को ऑटो रिक्शा, निर्दलीय प्रत्याशी अमीय उपाध्याय को बल्ला , निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र सिंह को चिमनी का प्रतीक चिन्ह आवंटन किया गया है।
 
नाम वापसी के अंतर्गत प्रारूप 5 भरकर निर्दलीय प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य ने अपना नाम वापस लिया है। इस प्रकार अब 65 कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए कुल 9 विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्दलीय प्रत्याशी रहेंगे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP