पूरनपुर सवालों के घेरे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स व स्टाफ

घुंघचाई सरेंडर लीक होने से घायल हुए मरीजों को नहीं मिल पाईं बेहतर सुविधाएं घायलों को बरेली किया रेफर।* *

पूरनपुर तहसील के गांव घुंघचाई होटल में सिलेंडर लीक होने की बजह से लगी आग सात लोग झुलसे। घुंघचाई होटल पर सिलेंडर लीक होने से लगी भीषण आग और आग लगने से होटल मालिक सहित पांच लोग झुलसे एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल मिलीं जानकारी के अनुसार सिलेंडर लीक से होटल के पास में रखे पान के खोखे में आग लगने से हजारों का सामान कई हजार की नगदी जलकर हुई राख
 होटल में सिलेंडर से लगी आग  से दुकानदारों में मची अफरातफरी तफरी होटल मालिक सहित 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे हुये है झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए पुरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती कराया गया है पूरनपुर सरकारी अस्पताल में आग से झूलसे हुए मरीजों को लेटने के लिए बेड भी उपलब्ध नहीं कराए गये। झुलसे हुए मरीज नीचे ही तड़प रहे थे सरकारी अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी।पूरनपुर
 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल
डॉक्टरों की लापरवाही से बेड की बजाय जमीन पर दर्द से तड़प रहे मरीज, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल।
घुंघचाई सरेंडर लीक होने से घायल हुए मरीजों को बरेली रेफर कर दिया गया है।
      

About The Author: Swatantra Prabhat Desk