मिशन लाइफ के तहत स्वच्छ भारत अभियान में दिया स्वच्छता का संदेश

जरवा/बलरामपुर

9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर की सीमा चौकी कोइलाबास में भारत-नेपाल अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर मिशन लाइफ के तहत स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। जिसमे कुमार के.सी. NGO नेपाल, अर्जुन पाउडेल(DYSP) APF नेपाल और रक्षा सोनी उपनिरीक्षक 9वी वाहिनी के जवानों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा व पास के गांव जरवा में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया

राहुल रंजन निरीक्षक कोइलाबास चौकी ने बताया कि मिशन लाइफ के तहत स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी देना और उन्हें अपने घरों, स्कूलों, और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से सार्वजनिक स्वच्छता को सुनिश्चित करने के साथ-साथ जल, हवा, और भूमि की रक्षा भी की जाती है। यह अभियान भारत के स्वास्थ्य और पर्यावरण को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

About The Author: Swatantra Prabhat Balrampur