मतदान हमारा अधिकार है, इससे बनती सरकार

अलीगढ़,। विकास क्षेत्र लोधा के अर्न्तगत कम्पोजिट विद्यालय बिनूपुर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र के निर्देशन में किया गया। विद्यालय लोकसभा क्षेत्र हाथरस में होने के कारण 7 मई को तृतीय चरण का मतदान होगा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूकता रैली एवं घर- घर सम्पर्क किया गया। सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण किया गया। इस मौके पर विद्यार्थी मतदान से संबंधित श्लोगन पट्टिकाओं को अपने हाथों में लेकर चल रहे थे।

कुछ विद्यार्थियों ने मतदान से संबंधित श्लोगन टोपी लगा रखी थी। बच्चों में श्लोगन वाचन में हर्ष एवं उल्लास था। हम सबका ही हो अरमान,सर्वस्व जरूरी हो मतदान। अंतर्मन से तुम देना वोट, बदले मे नहीं लेना नोट। मतदान हमारा अधिकार है, इससे बनती सरकार है। सरकार बनाना आता है, क्योंकि हम मतदाता हैं। भारत देश महान है, करते सब मतदान है। चुनाव प्रणाली की जान है,जो करते मतदान है। लोकतंत्र का ज्ञाता है, मतवाला मतदाता है।

कभी न मुँह की खाता है, जो सच्चा मतदाता है। रैली के दौरान शिक्षक तथा शिक्षामित्र ग्राम वासियों को मतदान से संबंधित जागरुक रहे थे। मतदाता जागरूकता पट्टिकाओं पर जो श्लोगन लिखे थे। इस अवसर पर प्रमिला आर्य, ममता, निवेदिता वार्ष्णेय, रश्मि चौधरी, हिमानी, सुरेंद्रपाल सिंह, शैली भारत, पूजा माहौर, चमन कुमार, सर्वेश शर्मा, कमलेश, उर्मिला देवी,लालाराम,चन्द्रपालसिंह आदि का सहयोग रहा।

About The Author: Abhishek Desk