अच्छी खबर : पडरौना विस्तारित क्षेत्र में छः पेयजल टंकिया हुई स्वीकृति

शुद्ध पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से टंकियों की हो रही स्वच्छता सफाई 

 कुशीनगर। नगरपालिका परिषद पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति हेतु चारों बड़ी पानी टंकियों की सफाई शनिवार को पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल की देखरेख में हो रहा है। ज्ञात हो कि नगरपालिका विस्तार के पूर्व लगभग 50000 की आबादी को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए नगरपालिका क्षेत्र में लगभग 30 लाख लीटर जल क्षमता की चार टंकियाँ स्थापित हैं, जिसकी समय समय पर सफाई कराई जाती रही है। पूछे जाने पर नपाध्यक्ष जायसवाल ने जानकारी के तहत बताया कि आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व आने वाले पचास साल की आबादी को ध्यान में रखते हुए उनकी भाभी व पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती सरोज जायसवाल की पहल पर यूआईडीएसएमटी योजना के तहत करीब 25 लाख लीटर क्षमता से युक्त तीन बड़ी पानी टंकी की स्थापना नगर के जलकल भवन, छावनी और बाड़ी टोला क्षेत्र में कराई गई थी। शुद्ध पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समय समय पर टंकियों की सफाई पालिका के जलकल विभाग द्वारा कराई जाती रही है। नगर के विस्तार के बाद बढ़ी आबादी को देखते हुए छः नई टंकियों की स्वीकृति की जानकारी भी उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी को दी। इस दौरान प्रमुख रूप से जलकल विभाग के अशोक गुप्ता, मनोज सिंह, विद्यानन्द वर्मा, रामु कुमार, ब्रजेश शर्मा कुन्दन सिंह सन्नी सिंह के अलावा नगर पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP