कमल सरोवर में आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं को दिलाई गई शपथ

छात्र-छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक।

लंभुआ। सुल्तानपुर लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता को शामिल होना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उक्त विचार बीएसए श्रीमती दीपिका चतुर्वेदी ने व्यक्त किए। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया तथा मौजूद अधिकारियों ने मतदाताओं को शपथ दिलाई।
 
लंभुआ विकासखंड क्षेत्र के कमल सरोवर दुबौली में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के निवर्तमान ब्रांड एंबेसडर प्रवीण कुमार पाठक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज गोपालपुर मधैया, सर्वोदय इंटर कॉलेज लंभुआ, आदर्श इंटर कॉलेज रामपुर पटवा तथा दर्जनों माध्यमिक व जूनियर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए। छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विभिन्न रंगोली बनाई और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए।
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, एसडीएम दीपक वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीपिका चतुर्वेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर आदि अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्रवासियों को शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर बनाई गई विभिन्न रंगोली की लोगों ने सराहना की।
 
बीएसए श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि मतदान करना आपका अधिकार है, इस महापर्व में सभी मतदाताओं को शामिल होना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में चौकिया पब्लिक इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह,पटवा इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक के.पी.पटवा ,स्वामी विवेकानंद इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय शंकर, प्रवीण पाठक शिक्षक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat Desk