भारत तिब्बत सहयोग मंच 5 मई को लखनऊ में मनाएगा रजत जयंती समारोह

कानपुर। आज आजाद नगर में एक गेस्ट हाउस में भारत तिब्बत सहयोग मंच कानपुर प्रान्त की एक बैठक एवं संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी की अध्यक्षता कानपुर प्रान्त अध्यक्ष एड.अतुल निगम ने की। प्रान्त उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने मंच गत वर्षों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और वर्ष भर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम जैसे कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के मंदिरों में बैनर, पोस्टर, वृक्षारोपण, चीनी वस्तुओं को सामूहिक रूप से नष्ट करने के कार्यक्रम आयोजित किये गए।
 
 कानपुर महानगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गोविंद नगर में बड़ी बैठक हुई जिसमें प्रान्त भर से आये पदाधिकारियों व सदस्यों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अतुल निगम ने सभी को अवगत कराया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा हर वर्ष आयोजित तवांग यात्रा दिनों दिन सफलता के नए आयाम बना रही हैं और इस अद्भुत यात्रा का लाभ पाने के लिये हर वर्ष संख्या बल बढ़ती जा रही हैं। गत वर्ष मंच ने स्थापना का 24 वां वर्ष बड़ी धूम से पूजनीय दलाई लामा के साथ उनके स्थान धर्मशाला में मंच के मार्गदर्शक आदरणीय डॉ इंद्रेश कुमार जी व राष्ट्रीय महामंत्री आ.पंकज गोयल जी के नेतृत्व में मनाया गया।
 
इस वर्ष मंच का 25 वां रजत जयंती वर्ष हैं जिसे बड़ी धूमधाम से लखनऊ में पूर्वी उत्तर प्रदेश के संयोजक मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमे मंच के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी व सदस्य भाग लेंगे। जिसकी तैयारी जोरों से चल रही हैं। संगोष्ठी का संचालन एड प्रदीप निगम ने किया, मुख्य रूप से सुधीर श्रीवास्तव, प्रभाकांत त्रिपाठी, अजय कुमार, ईश्वर चंद'पिंकू', शशि जी,प्रीति जी,विकास,अजीत कुमार,विष्णु सहाय,हर्ष कुमार, डॉ अशोक कुमार, वीरेंद्र जी,अरुण कुमार आदि थे।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk