आग ने बेटी की विदाई के सपने और सामान को किया था खाक,

बिटिया के बिदाई में सहभागी बने सदर सांसद , पिता सपनो को पूरा कर दिखाई दरियादिली

रिपोर्ट/चक्र सुदर्शन शुक्ला

 सहजनवां गोरखपुर । सहजनवां ब्लाक के थाना क्षेत्र के। ग्राम पंचायत बैजलपुर में मजदूर ओमप्रकाश गोंड़ के लड़की की शादी में एक हफ्ते पहले बुधवार को गैस सिलेंडर के रिसाव से पूरे पंडाल में आग लग गयी थी जिसमें, अन्य सामान के साथ लड़की की विदाई का सामान भी जलकर खाक हो गया था।

घटना के दूसरे दिन ही सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया था। बुधवार 1 मई को विद्यायक ने अपना वादा निभाते हुए पीड़ित परिवार की बेटी को शादी के बिदाई का सारा सामान, बेड, सोफा, आलमारी, खाद्यान, गद्दा सहित अन्य सामान दिए, विद्यायक द्वारा गरीब की बेटी को अपनी बेटी समझकर इतना बड़ा योगदान देने पर पूरे गांव के लोगो ने विधायक की तारीफ की है।

  इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरपुर मदनमुरारी गुड्डू, बैजलपुर प्रधान राजकुमार, नरेंद्र शुक्ला मंडल अध्यक्ष , अजित शुक्ला उर्फ मुन्ना अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP