प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर कमिश्नर ने किया रुट निरीक्षण 

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, सभी संभ्रांत लोगों से की सहयोग की अपील, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित।

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 अप्रैल को कानपुर में रोड शो करेंगे उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे। इसे लेकर कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना है और हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

दिनांक 4 अप्रैल को भारत के  प्रधानमंत्री जी के कानपुर आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 1 अप्रैल को थाना क्षेत्र नजीराबाद में  पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल, पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूपनगर,स्थानीय पुलिस बल एवं एसपीजी के अधिकारीयों के साथ सम्भावित रूट का एवं मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये साथ ही गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुद्वारा प्रमुख, सदस्यों व स्थानीय लोगों से मिलकर कुशलक्षेम ली। सिख समुदाय के सम्भ्रांत व्यक्तियों ने पुलिस आयुक्त को पग पहनाकर सम्मानित किया।

About The Author: Abhishek Desk