खजनी में भीषण चोरी घर मे बन्द कर चोरों ने उड़ाया नगदी समेत गहने,स्थानीय पुलिस ने लिया डॉग स्ववायड टीम का सहयोग

खजनी में भीषण चोरी घर मे बन्द कर चोरों ने उड़ाया नगदी समेत गहने, स्थानीय पुलिस ने लिया डॉग स्ववायड टीम का सहयोग

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
 
गोरखपुर जनपद के खजनी  थाना क्षेत्र सतुआभार में चोरों के तांडव से गाँव मे हड़कम्प मच गया । एक माह में चोरों ने पांच घरों को निशाना बना चुके है ,स्थानीय पुलिस के निस्क्रियत से आज चोरों ने भीषण चोरी कर क्षेत्र में हड़कम्प मचा दिया ,लाखों के गहने सहित कपड़े नगद उड़ा ले गए ,वही दूसरे घर मे 3 हजार नगद उठा ले गए , चोरों ने सभी सन्दूख को चार स्थलो पर तोड़ कर महंगे समान निकाल कर अन्य कपड़े फेंक दिया है ,
 
गोरखपुर जनपद के खजनी थानां क्षेत्र ग्राम सभा सतुआभार चौहाहै के समीप शनिवार की रात पंकज दुबे उर्फ पप्पू पुत्र, स्वर्गीय रीषिदेव दुबे के घर चोर घर को बाहर से बंद कर महंगे  पुस्तैनी जेवर सहित नगद 20 हजार उड़ा ले गए ,चोर चार संदुखों को अलग अलग स्थानों पर तोड़ कर समान बिखेरा है ,महंगे कपड़े भी फेंक दिए है , रविवार को सुबह परिजन घर का हल देखा तो ह हतप्रद रह गए ,चोरी की सूचना गाँव मे जंगल के आग की तरह फैल गई, गाँव मे हड़कम्प मच गया है , पीड़ित पंजज दुबे ने बताया घर मे मां के पुराने पुस्तैनी जेवरात चोर उठा ले गए है ,नगद लगभग 20 हजार चुरा ले गए है।
 
चोर बाहर से दरवाजा को बांध दिए थे ,जिससे कोई बाहर न निकल सके ,सुबह जब दरवाजा नही खुला तो सबके होस उड़ गए। सूचना पर पहुंची घटना स्थल का निरीक्षण में जुट गई। बताया जा रहा है ,चोर बिगत एक माह से गाँव मे छोटे बड़े चोरी जैसे घटनाओं को अंजाम देते आ रहे है ,आज भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर  पुलिस के पहरा को ठेंगा दिखाया है ,
 
*कब और किसके घर हुई चोरी* 
खजनी क्षेत्र सतुआभार चौराहे के इर्द गिर्द में लगभग चार घरों में चोरियां हो होना बताया जा रहा है , जिसमे  मुहम्मद यूनिष के घर बीते दो सप्ताह पूर्व नगदी समेत महंगे मोबाइल की चोरी हुई , रामबचन दुबे के घर 15 दिनों पूर्व  रामनवमी के बीच चोरी हुई जिसमें नगद सहित अन्य सामान चोरों ने उड़ाया था ,आज पंकज दुबे के घर भीषण चोरी हुए ,उसी क्रम में एक छोटे ब्यापारी के घर चोरी हुई , कन्हैया के घर चारों ने बीती रात चोरों में निशाना बनाया ,जिसमे कुछ नगदी उठा ले गए  इसी प्रकार सात  छोटे बड़े सात चोरियां  ग्रामीणों ने मीडिया से बताया , फिरहाल मीडिया के सर्वे में पांच मामले चोरी के सामने आए है ,
 
डॉग स्वबायड टीम कर रही जांच
घटना के बाद खजनी पुलिस सकते में आ गई , डॉग स्ववायड के टीम के सहयोग से खोजी कुत्ताघूमता रहा ,फिरहाल अभी कोई मजबूत कड़ी तक पुलिस नही पहुंची है ,उम्मीद है घटना का खुलासा जल्द हो जाय।

About The Author: Abhishek Desk