सुपौल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता हेतु जीविका के कर्मियों एवं कैडर के साथ की बैठक

सुपौल :
 
जिले परामर्श केंद्र सुपौल में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता हेतु जीविका के कर्मियों एवं कैडर के साथ बैठक की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक उपस्थित हुए।इस बैठक में डीएम ने कार्यक्रम में शामिल जीविका मित्र को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं को निरंतर जागरूक करने की जिम्मेवारी जीविका मित्र की है।
 
इसके लिए उनको हर बूथ से टैग कर मतदान के दिन सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदाताओं को जागरूक कर घर से बूथ तक पहुंचना है। डीएम ने इस चुनाव में 10 प्रतिशत अधिक मतदान का लक्ष्य रखते हुए जीविका दीदियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।उप विकास आयुक्त ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं को लाना जीविका मित्र और जीविका कर्मियों की है। इसके लिए जीविका अच्छे से काम कर रही है । जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी ने बैठक में बताया कि उन्होंने जीविका मित्र को बूथ के साथ टैग कर दिया गया है। जो लगातार गृह भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक कर रही है। इसके साथ ही काम मत प्रतिशत वाले बूथ के आस पास लगातार बैठक कर संपर्क किया जा रहा है । ताकि अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। 
 
इस बैठक में सुपौल सदर 230 और पिपरा प्रखंड की 247 जीविका मित्र शामिल थे,

About The Author: Swatantra Prabhat