संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में लगी आग

कड़ी मशक्कत के बाद फायर विग्रेड ने आग पर पाया काबू

स्वतंत्र प्रभात
लखनऊ।
 
इलाके में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में पांच किसानों की करीब चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बथरा के सहिजनपुर निवासी किसान जयप्रकाश , पप्पू, प्रकाश,चरण,रामस्वरूप आदि ने अपने खेतों में गेहूं की फसल बो रखी थी।
 
खेतोंमें फसल तैयार खड़ी थी। रविवार की दोपहर इनके खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई । कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो हू हल्ला मच गया। लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने खुद ही आग बुझानी शुरू कर दी और साथ ही सचना  फायर स्टेशन पर भी थी। लेकिन आग बुझने के बजाय बढ़ती चली गई और उसने बगल में झाड़ जंगल को भी  अपनी चपेट में ले लिया।
 
सूचना के बाद जब दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे जिन्होंने काफी मशक्कत की इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में जयप्रकाश की करीब दो बीघा पप्पू की एक बीघा , प्रकाश की पांच बिस्वा, चरण की सात बिस्वा और रामस्वरूप का दस विस्वा गेहूं की फसल का नुकसान बताया जा रहा है।
 

About The Author: Swatantra Prabhat