बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी की मुख्य शक्ति..।. कु.रेवती रमण सिंह।

 कोराव के भागीरथी गार्डेन में कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में जुटे जमीनी नेता।

 स्वतंत्र प्रभात
कोराव,प्रयागराज।
 
किसी भी दल या पार्टी की जीत तभी संभव है जब उनके जमीनी स्तर के कार्यकर्ता और नेता मन लगाकर काम करें और यह तभी संभव है जब वह अपनी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में सफल हो जाएं उक्त बातें संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन इंडिया गठबंधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद गंगा पुत्र कु. रेवती रमन सिंह द्वारा कही गई ।
 
इस भीषण गर्मी में भी भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के हुजूम को देखकर मंचासिन सांसद प्रत्याशी कु.उज्ज्वल रमण सिंह,अनुग्रह नारायण, पूर्व विधायक रामकृपाल कोल,विजय बहुगुणा,मेजा विधायक संदीप पटेल,अरुण तिवारी सहित दर्जनों नेता गदगद हो उठे और संवाद के दौरान यह सुनिश्चित किया की आने वाले मतदान के दिन गठबंधन प्रत्याशी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाकर जिताने का कार्य किया जाएगा कु. उज्जवल रमण सिंह द्वारा कोराव भागीरथी गार्डेन में उपस्थित भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा गया कि आज से और अभी से आप सभी लोग अपने-अपने बूथ और गांव स्तर पर मजबूती से लग जाए क्योंकि यह लड़ाई पूंजीपतियों, भ्रष्टाचारी, और झूठे वादा करने वाली से है यह यमुनापार की धरती सदैव से उपेक्षा का शिकार रही है
 
कुंवर साहब के द्वारा लगवाए गए एनटीपीसी के बाद आज तक कोई फैक्ट्री जमुनापार में नहीं लगवाई गई इसी क्रम में मंचासीन दर्जनों जमीनी नेताओं द्वारा अपने ओजस्वी भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से लल्लन पटेल,उमा शंकर पटेल,गायत्री प्रसाद,पप्पू यादव,विनय कुशवाहा,बब्बू गौतम,जोगिंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह डील,धनुष सिंह,अनुज कुशवाहा,आनंद पटेल,रविसिंह,रविंद्र जैसल,पुष्पराज सिंह,दीपक पटेल,सोमदत्त पटेल, माशूक अहमद,किताब अली,विजय केसरी,तेज बहादुर सिंह, बीके यादव,बृजेश शुक्ला,नसीम अहमद,हरी शंकर पाल,प्रमोद पयासी, दाले खा, सरवर अली,गीता पासी,बबलू गुप्ता,चौधरी गुप्ता सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat