सोरांव में दो अस्पताल तथा दो अल्ट्रा साउंड सेंटर सीज।

स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज ब्यूरो 
 
जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान तहसील सोरांव के मऊआइइमा ब्लाक में दो अल्ट्रासाउण्ड सेण्टर तथा दो हास्पिटल सील किया गया। उपजिलाधिकारी सोरांव डा0 गणेश कनौजिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी (पी0सी0पी0एन0डी0) डा0 अरूण कुमार तिवारी तथा सब नोडल, पी0सी0पी0एन0डी0टी0, पंकज कुमार पाण्डेय, के नेतृत्व में आज दिनांक-27.4.2024 को टीम द्वारा सर्वप्रथम मऊआइमा ब्लाक के पूजा अल्ट्रासाउण्ड सेण्टर का निरीक्षण किया गया
 
जहां पर बगैर चिकित्सक के टेक्नीशियन के द्वारा अल्ट्रासाउण्ड संचालित किया जा रहा था। पूजा हास्पिटल में 4 सीजर के मरीज एडमिट थे किन्तु कोई चिकित्सक/प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टॉफ न होने के कारण उपजिलाधिकारी सोरांव के निर्देश पर अल्ट्रासाउण्ड सेण्टर सहित हास्पिटल को सील करते हुए हास्पिटल के पंजीकरण को निलम्बित कर दिया गया। पुनः टीम द्वारा कोहली स्कैनिंग सेण्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कोई चिकित्सक नही मिला, जिसके कारण कोहली स्कैनिंग सेण्टर को भी सील कर दिया गया। कोहली स्कैनिंग सेण्टर के बगल में स्थित राज हास्पिटल में मरीज तो एडमिट थे किन्तु कोई चिकित्सक/पैरामेडिकल स्टॉफ न होने के कारण इसे भी सील करते हुए राज हास्पिटल का पंजीकरण निलम्बित कर दिया गया।
 
अधोहस्ताक्षरी द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यवाही अब निरन्तर चलेगी। जिन अल्ट्रासाउण्ड सेण्टर द्वारा अभी तक शपथ-पत्र नहीं दिया गया है। वह शीघ्रातिशीघ्र सब नोडल पी0सी0पी0एन0डी0टी0, को शपथ-पत्र देना सुनिश्चित करें।

About The Author: Swatantra Prabhat UP