विश्वव्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ द्वारा मनाई जाएगी भगवान परशुराम की जन्म महोत्सव दिवस- पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित

गोपालगंज ( बिहार ) -
 
विश्वव्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ द्वारा हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी भगवान  विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की जन्म महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी भगवान परशुराम जी की जन्म महोत्सव मनाने के लिए विश्वव्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ के संस्थापक पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित ने पूरे भारतवर्ष के ब्राह्मण परिवार को आह्वान करते हुए निवेदन भी किया है l
 
एक बातचीत में संघ के संस्थापक पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जन्म महोत्सव कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार से निर्धारित की गयी हैं उन्होंने बताया 9 मई को कलश यात्रा निकाली जाएगी जो द्वारिकाधीश मंदिर काशीराम से प्रारंभ होकर शिव शक्ति मंदिर पीपल वाले पर संपन्न कराई जाएगी तत्पश्चात अखंड रामायण पाठ का आरंभ किया जाएगा 10 मई को रामायण पाठ संपन्न कराई जाएगी
 
भगवान श्री परशुराम जी की जन्म उत्सव मनाई जाएगी  तथा 11 मई को भव्य शोभा यात्रा परशुराम चौक बुद्धि विहार सेक्टर 2 से प्रारंभ होकर बुद्धा पार्क काशीराम नगर ए ब्लाॅक सिंगल स्टोरी श्री शिव शक्ति पीपल वाले मंदिर पर संपन्न कराई जाएगी 11 मई को हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा तथा आगंतुकों का सम्मान किया जाएगा उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में सभी ब्राह्मण परिवार के लोगों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

About The Author: Swatantra Prabhat UP