Kushinagar : कन्यादान से बड़ा कोई दान नही – पप्पू पांडेय

बुढ़िया माई मैरेज हाल में 11 कन्याओं की हुई धूमधाम से शादी 

ब्यूरो प्रमुख प्रमोद रौनियार 

कुशीनगर। जनपद के पडरौना नगर दानियों की नगर कही जाती हैं, नगर के गणमान्य नागरिकों और प्रतिष्ठित व्यवसाइक प्रतिष्ठानों के संभ्रांत व्यापारियों, मशहूर डॉक्टरों द्वारा नित नए दिन दिन दुखियों की मदद हो या शहर में विविध धार्मिक आयोजन होते रहते हैं।
ऐसे में कन्यादान महादान में ये गणमान्य लोग कैसे चुकने वाले हैं। जी हां कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पडरौना नगर के वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल , सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य आयोजक पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष पप्पू पांडेय की सोच रही हैं कन्यादान महादान होता हैं इसी को अंगीकार करते हुए बीते चार वर्षो से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता हैं। 
 
आयोजित कार्यक्रम को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल व्यवस्थापक पप्पू पांडेय ने बताया कि हमारी सोच है कि किसी भी गरीब, असहाय, निर्धन परिवार के बेटियों की शादी धनाभाव के चलते फिकी व अधूरी न रह जाए, इन बेटियों के पिता की जर- जमीन गिरवी न रखना पड़े और किसी समूह, बैंक या सूदखोर/ जमींदार से कर्ज लेकर शादी न करनी पड़े। 
इसी कड़ी में अपनी सोच को साकार रखते हुए आज शुक्रवार को पडरौना जटहां रोड स्थित बुढ़िया माई मैरेज हाल से 11 कन्याओं की हिंदू रीत नित अनुसार गाजे बाजे की शानदार व्यवस्था के साथ 11 जोड़ियों की शादी संपन्न कराई गई। जिसमें आगंतुक बारातियों के स्वागत में ठंडा, नाश्ता, शुद्ध पानी, शुद्ध भोजन की बेहतरीन व्यवस्था रही, तो शादी समारोह में आए गायकों द्वारा विवाह में पारंपरिक गायन प्रस्तुत किया गया जो सुनकर बेहद सुंदर और आकर्षित सहसा मन आह्लादित हो उठा था।
11 जोड़ो की शादी में वर वधु को आशीर्वाद देने में शामिल दीप नारायण अग्रवाल, पप्पू पांडेय, राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह, सदर विधायक मनीष जायसवाल शिव जी जायसवाल आदि दर्जनों गणमान्य लोगों द्वारा जोड़ो की सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया गया। वर वधु की विदाई में बेड, सोफा, रजाई गद्दा, बर्तन, ट्राली बैग, बॉक्स मोबाइल आदि विदाई में दिए जानें वाले सामान दिए गए।
 
 इस अवसर पर प्रमुख रूप से बुढ़िया माई सेवा समिति के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक शिवजी जायसवाल, पुर्वांचल किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व ग्राम प्रधान जंगल विशुनपुरा, रामविजय यादव ग्राम प्रधान, जामवंत यादव, कुमकुम तिवारी,रोशन चौधरी, जावेद आलम,चंदन पांडेय, महेंद्र यादव,अजय कुशवाहा, एम . यू . ख़ान, अम्भी चौहान, परवेज़ आलम, अख्तर अली आदि मौजूद रहे। मनोज कुमार गौड़, पूर्व ग्राम प्रधान बिंदवलिया विशुनपुरा प्रदेश महामंत्री पुर्वांचल किसान यूनियन का सराहनी योगदान रहा।
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP