बिना पंजीकरण के संचालित डेंटल क्लीनिक पर एफआईआर

अवैध रूप से संचालित डेंटल क्लिनिक पर धोखाधड़ी का केस

लालगंज (रायबरेली)।
 
कस्बे में अवैध रूप से संचालित डेंटल क्लीनिक के संचालक और डॉक्टर पर धोखाधड़ी और मेडिकल एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया। सीएचसी अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।
 
सीएचसी अधीक्षक ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में बताया कि गत 17 अप्रैल को उनकी ओर से डेंटल क्लीनिक में छापेमारी की गई। इस दौरान क्लीनिक में मौजूद  शिवबाबू यादव मरीजों का इलाज करते पाए गए। पूछताछ में शिव बाबू ने बताया कि डॉ. अशोक कुमार रावत सप्ताह में एक दो बार ही क्लीनिक आते हैं। क्लीनिक संचालन को लेकर सीएमओ की ओर से जारी लाइसेंस व तलब किए गए अन्य अभिलेख नहीं दिखाने पर नोटिस देकर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया। 
 
स्पष्टीकरण न देने की दशा में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार गौतम की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों पर धोखाधड़ी सहित इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट केस  दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP