संचारी रोग को लेकर खंड विकास अधिकारी सीएससी अध्यक्ष द्वारा की गई बैठक

सुरियावा
 
गुरुवार को संचारी रोग को लेकर खंड विकास कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया खंड विकास अधिकारी सुरियावासुधाकर दुबे सीएचसी अधीक्षक सुरियावा डॉ अभिषेक कुमार नाग द्वारा समीक्षा किया गया और उन्होंने बताया कि आशाओं द्वारा ग्राम पंचायत में घर-घर जाकर लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के बारे में चर्चा कर लोगों को बताया जा रहा है कि संचारी रोगों से कैसे बचा जा सके जिसके लिए आशाओं द्वारा बताया जा रहा है कि लोगों को घर में लगे कलर का पानी प्रतिदिन बदलते रहना चाहिए और घर में चूहा छछूंदर से होने वाले स्क्रब टायफस लेप्रो सिरोसिस रोगों के बारे में जानकारी दी
 
वह बचने के लिए सलाह दिया जा रहा है नाली की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया ललियों में इकट्ठा पानी न होने पाए इसके साफ सफाई पर विशेष बल दिया गया जिससे मच्छर जनित रोगों से बचा जा सके किसी भी प्रकार का अगर बुखार आ रहा है तो तत्काल अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इसकी जांच आवश्य कराए ताकि मच्छर जनित रोगों से बचा जा सके
 
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुधाकर दुबे सीएससी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक कुमार नाग पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार WHO से प्रदीप कुमार त्रिपाठी बाल विकास से आईसीडीएस अरविंद कुमार स्वास्थ्य विभाग से सुरेश कुमार बीपीएम धीरज यशवंत सिंह यचयच  प्रवीण कुमार सिंह ग्राम विकास अधिकारी आयुष  ग्राम विकास अधिकारी विनय कुमार सहीत लोग  उपस्थित रहे

About The Author: Swatantra Prabhat UP