मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित

लंभुआ। सुल्तानपुर
 
शिक्षकों की सही मार्गदर्शन में छात्र मेधावी बनते हैं और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करते हैं। अभिभावकों का अगर पूरा सहयोग छात्र-छात्राओं को मिल जाए तो निश्चित तौर पर उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है। मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानाचार्य डॉ दिनेश प्रताप सिंह ने उक्त बातें कही।
 
लंभुआ क्षेत्र के पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2024 में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय में सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ दिनेश प्रताप सिंह व उप प्रधानाचार्य भगवान प्रसाद उपाध्याय नें मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तथा उन्हें विद्यालय परिवार की तरफ से उपहार भी प्रदान किया।
 
हाईस्कूल की परीक्षा में पर्णिका सिंह ने 89.33प्रतिशत अंक प्राप्त कर के प्रथम स्थान, अंशिता सिंह ने88.33 प्रतिशतअंक के साथ द्वितीय स्थान और अभिषेक सिंह गौतम ने 87.16 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग में सौरभ पाठक ने 92.6 प्रतिशत अंक, अयान अहमद ने 92.2 प्रतिशत अंक तथा प्रिंसी  शुक्ला ने 81प्रतिशत अंक प्राप्त किया।इण्टरमीडिएट कला वर्ग में हर्ष सिंह ने प्रथम, प्रिया पाण्डेय ने द्वितीय तथा बबिता रॉव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। कार्यक्रम में हरिशंकर यादव, अमर सेन सिंह, दिलीप कुमार सिंह, इंद्रपाल यादव, संदीप कुमार पाण्डेय,श्रीमती नेहा सोनी आदि मौजूद थे। संचालन डॉ कपिल देव शर्मा ने किया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP