एसडीएम खजनी ने की आढ़तिया पर करवाई, जुर्माना वसूला

घोषित स्टॉक से अधिक मिला गेहूं, चावल रहा बराबर, धान कम पाया

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर/खजनी
जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश के निर्देश पर उप जिलाधिकारी शिवम सिंह तहसील क्षेत्र के अढ़तिया श्रीकृष्णा ट्रेडर्स पाकड़घाट का औचक स्टॉक की जांच की। घोषित स्टाक से अधिक गेहूं एवं एवं धान की मात्रा कम पाए जाने पर उप जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगा दिया। 
तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम,  तहसीलदार दीपक गुप्ता, वरिष्ठ हाट निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी,एवम रवि शकर,मंडी इंस्पेक्टर अरुण सिंह गुरुवार को पकड़ घाट आढ़तिया श्रीकृष्णा ट्रेडर्स के यहां जांच की। जहां घोषित स्टॉक 769 कुंतल गेहूं की जगह 833.46 किग्रा गेहूं पाया गया जो घोषित स्टॉक से 39.46 कु अधिक था। वहीं धान 16 कुंतल 20 किग्रा कम पाया गया। जिस पर उप जिलाधिकारी ने 13513 रुपये 50 पैसे जुर्माना ठोक दिया। जो आढ़तिया से वसूला गया जुर्माना मंडीसमिति के खाते में जमा करा दिया गया।उपजिलाधिकारी ने कहा की तहसील क्षेत्र में सभी लाइसेंस धारक भारत सरकार के पोर्टल पर अपना स्टॉक प्रत्येक सप्ताह घोषित करते हुए अपना स्टॉक सही रखे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP