जयंती पर याद किए गए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर

अंबेडकर साहब का पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्षों में लगा रहा- अखिलेश यादव 

(रिपोर्ट-: मनोज पाण्डेय) 
 
महराजगंज। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें और उनके आदर्शों को याद किया गया। मौके पर लोगों ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
नौतनवां क्षेत्र के ग्राम सभा निपनिया, जमुहानी, विषखोप, रेहरा, सेखुआनी, कोहरगड्डी, बभनी, परसामलिक, खैरहवा दूबे, पडौ़ली, सेवतरी, बरगदवा समेत अन्य गांवों में बड़े ही धूमधाम के साथ संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। ग्राम सभा सेवतरी में भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सेवतरी स्थित बौद्ध बिहार से होकर ग्राम सभा सेवतरी व परसा होते हुए पुनः बौद्ध बिहार पहुंचकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में सेवतरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जीतबहादुर यादव ने कहा कि बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। पूर्व बीडीसी सदस्य सेवतरी एवं प्रधान प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिए संकल्पित रहे ऐसे में अंबेडकर साहब का पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्षों में लगा रहा। इस दौरान जय भीम के जयकारे से पूरा गांव गूंजायमान हो उठा तथा लोग डीजे धुन पर खूब थिरकते हुए नजर आए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सेवतरी चौकी की पुलिस तैनात रही।
इसके साथ ही क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदवा में बाइक रैली का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। बाइक रैली बरगदवा से चलकर रथ के साथ दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए नौतनवां ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचा जहां कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर पुलिस तैनात रही।
इस दौरान जीतबहादुर यादव, अखिलेश यादव, राजमन यादव, दर्शन प्रसाद, कोलाहल भारती, श्रवण कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP