एनटीपीसी टाण्डा में अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।एनटीपीसी टाण्डा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा द्वारा रविवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी टाण्डा, अशेष कुमार चट्टोपाध्याय, केऔसुब के उप कमांडेन्ट धर्मेन्द्र राजपूत, महाप्रबंधक चिकित्सा डॉ उदयन तिवारी, महाप्रबंधक परियोजना, अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक ऑपरेशन, अभय कुमार मिश्रा, सहायक कमांडेन्ट संजीव कुमार सिंह एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निरीक्षक अग्नि रोशियो बाबु, निरीक्षक कार्य राजीव कुमार एवं प्रवीण कुमार तथा एनटीपीसी परियोजना के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक कमांडेन्ट, संजीव कुमार सिंह ने 14 अप्रैल 1944 को शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों के बलिदान को याद करते हुए एवं अग्नि सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जागरूक सप्ताह के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की विधिवत् जानकारी दी।

कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी टाण्डा अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने अपने उद्वबोधन में कहा कि अग्नि सुरक्षा जन जागरुकता के द्वारा हम आग से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात पा सकते हैं। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन उप कमांडेन्ट  धर्मेन्द्र राजपूत के औसुबल टाण्डा द्वारा दिया गया। उन्होने अपने संबोधन में अग्निशमन शाखा के बल के सदस्यों द्वारा अग्नि सुरक्षा से संबंधित किये जा रहे अथक प्रयासो की सराहना की एवं उपस्थित प्रबंधन वर्ग को सयंत्र की सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में आश्वस्त किया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP