मीटर रीडरों ने किया कार्य बहिष्कार मांगे ना माने जाने से हैं नाराज

बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शोषण

गोला गोकर्णनाथ, खीरी। विद्युत वितरण खंड द्वितीय  के अधीन गोला,मोहम्मदी और पलिया के मीटर रीडरों ने कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध प्रकट किया बिजली विभाग के मीटर रीडरों का कहना है कि कार्यदाई संस्था के झूठे आश्वासन से वह परेशान हैं।उनका कहना है कि कार्यदाई संस्था मैं कंपिटेंट सिनार्जिस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पूर्व तैनात सर्किल इंचार्ज को बिना किसी सूचना के ही कार्य से हटा कर उनके स्थान पर नए सर्किल इंचार्ज की नियुक्ति कर दी है। मीटर रीडर अपनी मांगो को कार्यदाई संस्था के समक्ष मौखिक रूप से  करते रहे, पर आज तक सिर्फ उन्हें झूठे आश्वासन के इतर कुछ नहीं मिला। 
 
उनकी मांग है कि मीटर रीडर्स का वेतन उनके वॉलेट के बजाय उनके खाते में दिया जाए, जिससे वह अपना परिवार का भरण पोषण कर सकें। आरडीएफ बिल बनने पर वेतन कटौती पूर्ण रूप से बंद की जाए,  बिलिंग लक्ष्य पूर्ण करने की तिथि 15 /17 से बढ़ाकर इसे 20 तारीख किया जाए, मासिक बिलिंग लक्ष्य प्रति माह / प्रति रीडर कम  किया जाए और वेतन वृद्धि की जाए,  माह में न्यूनतम 4 अवकाश प्रदान किए जाएं जिससे परिवारिक काम काज करने में आसानी हो सके, मीटर रीडर को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाए और ईएसआई कार्ड जारी कर प्रत्येक रीडर को उपलब्ध कराया जाए।
 
सर्किल इंचार्ज की नई तैनाती को रद्द कर पुराने सर्किल इंचार्ज को ही तैनात किया जाए समेत कई अन्य मांगे भी शामिल की गई है। कार्य बहिष्कार में अवनीश गौतम, बृजेश कुमार, महेश चंद, अनुज कुमार, पंकज कुमार, अनुराग अवस्थी, अवनीश यादव, सुनील कुमार, पवन कुमार, दीपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार पांडे, शिवम गुप्ता, रोहित वर्मा, मानसिंह, अनुज कुमार, अनिल कुमार सिंह, हरिओम, अजय कुमार समेत तमाम मीटर रीडर शामिल थे।
 

About The Author: Abhishek Desk