कुशीनगर : रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू

कुशीनगर।  चैत्र नवरात्रि के साथ ही रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर्व की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को नगरपालिका परिषद पडरौना में अध्यक्ष विनय जायसवाल ने नपा कार्यालय में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक के क्रम में नगरक्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, पेयजल, जलनिकासी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश पालिकाध्यक्ष जायसवाल ने सम्बंधित अनुभाग के लिपिकों को दिए। बैठक के बाद अपने सम्बोधन में नपाध्यक्ष ने बताया कि हिन्दू नववर्ष के रूप में मनाया जाने वाला चैत्र नवरात्रि का यह पर्व ऋतु परिवर्तन का सूचक भी है। उन्होंने बताया कि भारतीय सनातन संस्कृति में सभी पर्व वैज्ञानिक अध्ययन पर आधारित हैं। इस दौरान किये जाने वाले व्रत शरीर की पाचन क्षमता को ग्रीष्म ऋतु के अनुरूप ढालने का काम करते हैं। मीडिया के माध्यम से सभी हिन्दू समाज को बधाईयाँ प्रेषित करने के साथ ही एक बार फिर आगामी लोकसभा चुनाव में उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने की अपील भी की। इन दौरान प्रमुख रूप से ईओ सन्तराम सरोज, लिपिक महेंद्र चौधरी, अशोक गुप्ता, मनोज सिंह, रियाजुद्दीन, राजकुमार यादव, सतीश प्रसाद, अरुण सिंह, अभय मारोदिया, विद्यानंद वर्मा, अमर श्रीवास्तव, शुभम सिंह, अनिल मौर्य, ओमप्रकाश, रवि शर्मा, ललित जायसवाल के अलावा नगरपालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP