36 केंद्राें पर नहीं खुल सका खरीद का खाता

पीलीभीत। भले ही गेहूं खरीद एक मार्च से शुरू हुई। मगर केंद्रों पर गेहूं की आवक अप्रैल के पहले सप्ताह में आरंभ हुई। जिले में खोले गए 145 क्रय केंद्रों में महज 109 पर ही खरीद चालू हुई है। जबकि 36 केंद्रों का खाता ही नहीं खुल सका है। आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में 0.34 फीसदी खरीद हुई है।
 
इस बार पहली मार्च से ही गेहूं की खरीद आरंभ करा दी गई थी। खरीद के लिए अलग-अलग एजेंसी के 145 क्रय केंद्र खोले गए हैं। पूरी मार्च भर एक दाना की खरीद नहीं हो सकी थी। इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रशासन ने मंडी में गेहूं की आवक शुरू होेने पर खरीद पर जोर दिया। इससे क्रय केंद्रों पर भी खरीद की शुरुआत हो गई थी।
 
प्रशासन की ओर से हर हाल में किसानों का गेहूं सरकारी क्रय केंद्र पर लाने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं मंडी प्रशासन की ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं। मौजूदा समय में जिले के 109 केंद्रों पर खरीद चालू हो गई है। अभी 36 क्रय केंद्रों पर खरीद का खाता ही नहीं खुल सका है।
फैक्ट फाइल
क्रय एजेंसी का नाम कुल केंद्र सक्रिय केंद्र कुल खरीद (मीट्रिक टन में)
खाद्य विभाग 29 29 671.20
पीसीएफ 28 28 88.15
यूपीएसएस 28 28 151.45
पीसीयू 33 20 93.70
नैफेड 15 03 24.00
भारतीय खाद्य निगम 12 01 8.20
कुल खरीद- 1036.70 मीट्रिक टन
मंडी में गेहूं की आवक बढ़ने के साथ ही अधिकतर क्रय केंद्र सक्रिय हो गए हैं। अब तक जिले में 0.34 प्रतिशत गेहूं की खरीद हो चुकी है। यह धीरे-धीरे बढ़ रही है।
- वीके शुक्ला, डिप्टी आरएमओ

About The Author: Abhishek Desk