विद्यालय में लगे चार हरे पेड़ों को चोरी से काटकर बेंचें जाने की शिकायत

प्रधानाध्यापक पर लगा आरोप, एसडीएम ने जांच एवं कार्यवाही के दिये निर्देश। 

 गोण्डा। कर्नलगंज कोतवाली व शिक्षा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पाण्डेय चौरा के प्राथमिक विद्यालय में चार हरे पेड़ चोरी से काटकर बेंच दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्रधानाध्यापक की शिकायत एसडीएम समेत अन्य उच्च अधिकारियों से की गई है।  पाण्डेय चौरा पहली पुरवा निवासी राजेश सिंह का आरोप है कि तीन अप्रैल को दिन में 11 बजे अवैध तरीके से हरे सागौन के पेड़ को कटवाकर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने बेंच दिया।
 
जबकि पेड़ सरकारी भूमि प्राथमिक विद्यालय में लगा था। इसकी शिकायत वनाधिकारी व उपजिलाधिकारी से की गई। जिस पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने जांच राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को सौंपते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रधानाध्यापक संतोष कुमार का कहना है।
 
कि अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए पतले सागौन के पेड़ काटे गए थे जो अधिकारियों के संज्ञान में था। लेखपाल सर्वेश कुमार तिवारी का कहना है कि जांच की गई तीन हरे पेड़ काटे जाने की पुष्टि हुई है,रिपोर्ट दी जा रही है। वन दरोगा अशोक पांडेय का कहना है कि जांच की गई है रिपोर्ट भेजी जा रही है।

About The Author: Abhishek Desk