जिम्मेदारों के संरक्षण में धरती का सीना चीर रहे खनन माफिया

लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी में अवैध खनन कराकर लाखों के राजस्व की चोरी कर सरकार के ख़ज़ाने को चपत लगाएं जानेका सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है यह खनन माफिया प्रशासन को गुमराह कर ऊसर बंजारा जमीन दिखाकर खनन का 1 से 2 फिट मिट्टी उठाने का परमिशन ले लेते हैं और उसी परमिशन की आड मे 5 से 6फिट गहरी खुदाई करके खेतो को तालाब मे तब्दील करते हैं ही साथ ही साथ जमीन की उपजाऊ शक्ति को नष्ट भ्रष्ट करके रख देते हैं।
 
इन खनन माफियाओं बड़ा गांव इलियास खान और खनन विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन से गहरी पैठ के चलते बेखौफ होकर खनन करते देखें जा रहे हैं और पुलिस प्रशासन से लेकर खनन विभाग के लोगों पर असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है अवैध खनन का एक बड़ागांव मामला देखना है तो आइए हम आपको ले चलते हैं तहसील लखीमपुर की ग्राम पंचायत  बड़ागांव जहां पर नियम कानून को ताक पर रखकर पुलिस थाना शारदा नगर के जिम्मेदार अधिकारों से सांठगांठ करके दिन के उजाले में अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।
 
ऐसा नहीं है की इस खेल की जानकारी खनन निरीक्षक और एसडीम सदर को नहीं है सभी की जानकारी में अवैध खनन का काला कारोबार फल फूल रहा है सभी जिम्मेदार मौन फल फूल रहा है सभी चुपी साधे बैठे शायद इनके ऊपर शासन के आदेश का कोई असर नहीं होता है इस संबंध में जब एसडीम सदर को फोन लगाया गया और जानकारी चाही गई तो उनका फोन न उठाने के चलते उनके पक्ष की जानकारी नहीं मिल साकी वहीं जब खनन इंस्पेक्टर को फोन लगाकर उनसे इस मामले में करवाई किए जाने की बात करने का प्रयास किया गया साहब ने फोन उठाना उचित नहीं समझा ।
 

About The Author: Abhishek Desk