सरकारी नलकूप खराब होने से सूख रही है किसानो की बागबानी की फसल

रक्षामंत्री के गोद लिए गांव में ही अफसर नही सुन रहे किसान नेताओं की समस्या, किसानों में रोष

लखनऊ। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना में गोद लिए गए सरोजनीनगर के ग्राम सभा हरौनी में सरकारी नलकूप 282 बीते एक माह से खराब पड़ा है पर अफसर हांथ पर हांथ धरे बैठे हैं। पानी की वजह से प्रभावित हो रहे कृषि कार्य से यहां के किसानों में नाराजगी है।
 
अखिल भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा वे दो बार अधिशासी अभियंता को किसानों की समस्या की जानकारी देने के साथ ही इसे ठीक कराने को कह चुके हैं लेकिन अभी तक सरकारी नलकूप नहीं बन पाया। उन्होंने बताया की अफसरों की इस लापरवाही की वजह से किसानों के खेतों में किसानों ने प्राइवेट पानी से सींच की लेकिन अब बागवानी की फसल भी सूख रही है।
 
लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी आज भी नही ध्यान दें रहे हैं। यहां का नलकूप एक माह से खराब पड़ा है  और अधिकारी शिकायत के बाद भी कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं और किसानों की बागवानी की फसल भी सूख रही है।

About The Author: Abhishek Desk