गोरखपुर दीवानी कचहरी में वकीलों के दो गुटों में जमकर मारपीट,

यूपी बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष और सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित 16 के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR, पुलिसिया छावनी बनी कचहरी

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी 
गोरखपुर जनपद के दीवानी कचहरी में आपसी विवाद को लेकर अधिवक्ताओं के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। कैंट थाने में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 16 नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

गोरखपुरः पिछले दो दिनों से गोरखपुर दीवानी कचहरी का सरगर्मी उफान पर है। गुरुवार की दोपहर को आपसी विवाद को लेकर अधिवक्ताओं के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। 

मिली जनकारी मुताबिक इस मामले में कैंट पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एफ आई आर दर्ज की है। विवाद के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। 

पहली एफआईआर देवीशरण चतुर्वेदी पुत्र स्व शंभू चौबे निवासी अहिरौली थाना कैंपियरगंज की तरफ से मुकदमा अपराध संख्या 204/2024 धारा 147, 148, 149, 307, 323 व 506 के अंतर्गत पंजीकृत करायी गयी है। इसमें 8 नामजद तथा कई अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राकेश गिरी, मधूसूदन त्रिपाठी, हिमांशू त्रिपाठी, आत्मा दुबे, नितेश मिश्रा, आन्जनेय मणि त्रिपाठी, देव यादव, रवि दूबे व कई अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। इनमें मधुसूदन त्रिपाठी, बार कौंसिल ऑफ यूपी के पूर्व अध्यक्ष हैं। इस तहरीर के मुताबिक देवीशरण चतुर्वेदी ने लिखा है कि चार अप्रैल को दोपहर 1. 45 बजे वे बार एसोसिएशन के सभागार में जा रहे थे तभी पहले से वहां मौजूद राकेश गिरी ने हमला कर पिस्टल तान दिया, जब बीच-बचाव का प्रयास अवधेश राय व मुकेश राय ने किया तो वहां मधुसूदन त्रिपाठी, हिमांशू त्रिपाठी, आत्मा दूबे, नितेश मिश्रा, आन्जनेय मणि त्रिपाठी, देव यादव, रवि दूबे आदि के द्वारा मार पीट की गयी।

About The Author: Swatantra Prabhat UP