पड़रिया में नाग देवता का विशाल भण्डारा सम्पन्न

श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर किया गया विशाल भण्डारे का आयोजन

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रिया स्थित नाग देवता नगदवा बाबा के मन्दिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसके समापन पर बृहस्पतिवार को विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। पूण्य लालसा से भण्डारे में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी।
 
भण्डारे का आयोजन जजमान हिमाचल सिंह व उनकी धर्मपत्नी कोमल सिंह, पूर्व प्रधान रामराज सिंह, हरिमोहन सिंह जगत, बहादुर सिंह, रघुराज सिंह, उदयराज सिंह, राजाराम सिंह, ओम प्रकाश सिंह, दान बहादुर सिंह, बद्री सिंह, शिव बक्स सिंह, जगजीवन सिंह भदौरिया, तेज बहादुर सिंह, रामहर्ष यादव, दयाशंकर यादव, दिनेश यादव, शिवकरन सिंह, नेंपाल सिंह,देशपाल सिंह, देशराज यादव,अरविंद सिंह,सरजू प्रसाद, विजय बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रघुराज सिंह,राहुल, हनुमान श्रीराम जागीर सिंह आदि ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया।
 
दोपहर बाद शुरू हुआ भण्डारा देर रात तक चला। भण्डारे में आए श्रद्धालुओं द्वारा लगाया जा रहा है नाग देवता के जयकारों से समूचा मन्दिर परिसर गुंजायमान हो उठा। पूर्व प्रधान रामराज सिंह ने बताया कि नाग देवता के इस मर के प्रति ग्रामीणों की अटूट आस्था। सभी ग्रामीण नाग देवता की पूजा ग्राम देवता के रूप में करते हैं, यही कारण है कि ग्रामीण नाग देवता का आशीर्वाद लेकर ही शुभकार्यें की शुरुआत करते हैं।

About The Author: Abhishek Desk