सड़कों पर नहीं होगी अलविदा की नमाज - डीसीपी सेंट्रल 

स्वतंत्र प्रभात 

कानपुर। आज दिनांक 4 अप्रैल को डीसीपी सेंट्रल जोन कार्यालय पर डीसीपी सेंट्रल आर.एस. गौतम द्वारा काजी-ए-शहर और अन्य संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आहूत की गयी। गोष्ठी में मुख्यत अलविदा जुमा व ईद पर नमाजियों की संख्या और स्थान के संबंध में जानकारी की गई, जिससे ईद पर पर्याप्त पुलिस बल लगा कर ईद के त्योहार को सौहार्दपूर्ण संपन्न कराया जा सके। 

             

इस बात की जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया स्पष्ट किया गया कि कल अलविदा की नमाज जो मस्जिदों में होती है वह मस्जिदों के अन्दर ही हो, सड़क पर नमाज नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पूर्णतः सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। बैठक में संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता की गई कि कहीं कोई प्रकार की समस्या तो नहीं है।                   

आने जाने के मार्ग में ट्रेफिक डायवर्सन किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस की ड्यूटियां लगाई जाएगी। और यह स्पष्ट रूप से बताया गया कि किसी भी हालत में नमाज सड़कों पर नहीं होगी। इसको अवश्य सुनिश्चित करें और सभी इमाम गणों को अवगत करा दिया जाए।

About The Author: Abhishek Desk