कुशीनगर : चुनाव के दृष्टिगत बूथ लेवल ऑफिसर और सुपरवाइजर की बैठक संपन्न 

कुशीनगर। निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा द्वारा सभी उपजिलाधिकारियो को यह आदेशित किया गया हैं कि सभी बूथ लेवल ऑफिसर और सुपरवाइजर की बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि निर्वाचन के समय किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाय l 
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी पडरौना ब्यास नारायण उमराव ने नायब तहसीलदार पडरौना अंजू यादव व नायब तहसीलदार कोटवा विशाल दत्त त्रिपाठी के साथ विधानसभा पडरौना के सभी बी एल ओ और सुपरवाइजरो की आवश्यक बैठक तहसील सभागार में की गयी, जिसमें शुद्ध निर्वाचक नियमावली तैयार करने के साथ ई वी एम मशीन, बैलेट यूनिट तथा वी वी पैड का रैण्ड माइजेशन, सेटिंग व नम्बरवार बॉक्स में रखने की बारीकीया बताये l उन्होंने यह भी बताया कि पीठाशीन अधिकारी को दी जाने वाली झोले में कैसे सभी आवश्यक सामान रखें जायेंगे तथा उनका वितरण करने में क्या सावधानिया बरतनी हैं ताकि चुनाव के दिन किसी भी तरह की कोई समस्या उतपन्न न हो। इस दौरान सुपरवाइजर योगेन्द्र गुप्ता, मार्कण्डेय मणि, हरिशंकर सिंह, राजेंद्र चौबे,मनीष पाण्डेय, रामदर्शन शर्मा, शालिनी, मनोज चौरसिया, विवेक कुमार, संतोष गुप्ता, संदीप सिंह, अविनाश राव, और रंजीत जायसवाल समेत सभी सुपरवाइजर उपस्थित रहें।
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP