नवागत प्राचार्य प्रो.परेश कुमार पाण्डेय ने संभाला कार्यभार

 

 

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम अम्बेडकरनगर में आयोग द्वारा चयनित साकेत महाविद्यालय के प्रो. परेश कुमार पाण्डेय ने प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित स्वागत -अभिनंदन एवं परिचय समारोह में निवर्तमान प्राचार्य प्रो. कमलेश कुमार मिश्र ने प्रो. पांडेय को माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर बीएनकेबी पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय एवं डॉ . शशांक मिश्र, डॉ. सुधीर मिश्र, डॉ. कमल त्रिपाठी , डॉ . वागीश शुक्ल तथा साकेत महाविद्यालय के प्रो. अनुराग मिश्र, डॉ. जनमेजय तिवारी, फुपुक्टा के संयुक्त मंत्री डॉ. रविशंकर चौरसिया, आक्टा के संयुक्त मंत्री डॉ. संतलाल,  आक्टा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार , डॉ. मुकेश पाण्डेय, डॉ. मुजफ्फर मेहंदी आदि उपस्थित थे।महाविद्यालय  उपप्राचार्य प्रो. पवन कुमार गुप्त एवं प्राध्यापक डॉ. चंद्रकेश कुमार, डॉ, रमेश कुमार, डॉ. अनिल कुमार मिश्र, राम अचल यादव, सुशील कुमार त्रिपाठी, प्रतिमा मौर्य ने उपस्थित गणमान्यजनों को माल्यार्पण कर स्वागत किया।

प्रो. पांडेय ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षण एवं शोध की गुणवत्ता संवर्धन तथा विद्यार्थियों के लिए पठन - पाठन का वातावरण सृजन करना प्राथमिकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों , कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने नवागत प्राचार्य के कार्यभार ग्रहण पर प्रसन्नता व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश उपाध्याय ने किया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP