6 महीने के अंदर तीसरी चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त

चोरों के ऊपर नहीं हो रही कोई ठोस करवाई आए दिन चोर समान पर हाथ करते रहते हैं साफ

स्वतंत्र प्रभात 
हलिया। ड्रमडगज थाना क्षेत्र में आए दिन  चोरी का वारदात होता रहता है चोरों के ऊपर नहीं हो रहा कोई ठोस कार्रवाई मिली जानकारी के अनुसार ड्रमडगज थाना क्षेत्र के नदौली पुरवा गांव निवासी  भगवान मिश्र के साई कृपा एण्ड कंपनी के नाम से इंटरलॉकिंग का प्लांट है जिसमें तीसरी बार चोरी जैसी घटना को  अंजाम दिया गया  इसके पहले दो बार समरसेबल पंप चोरी हुआ प्लांट से तीसरी बार इंटरलॉकिंग वाली मशीन के ऊपर का मोटर ही चुरा ले गए जिससे प्लांट का काम भी बाधित हुआ और चोरों के ऊपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जा रहा है जिससे कई बार-बार प्लांट के अंदर फेरा मार रहे हैं।
 
चोर और थाने पर तहरीर देने के बाद भी एक भी चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ सिर्फ थाना आश्वासन देता रहा की जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया जाएगा लेकिन धीरे-धीरे मामले को दबा दिया जाता है एक भी मामले का खुलासा नहीं हुआ और ना तो एक भी चोरी में मुकदमा लिखा गया प्लांट के मालिक भगवान प्रसाद मिश्र ने बताया कि दो बार मोटर पंप पहले चोरी हो चुका है।
 
यह तीसरी बार चोरी हुआ प्लांट के अंदर और एक भी चोरी में कोई कार्रवाई नहीं हुआ ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जगह-जगह कबाडी की दुकान खुला हुआ है जहां पर चोरी करके कबाड़ियों की दुकान पर सामान बेच लेते हैं किसी को नहीं लगता भनक यहां तक की रोजाना किसी ना किसी गांव में चोरी होता ही रहता है और एक भी चोर पकड़े नहीं जाते हैं जिससे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और जिसके घर में एक बार चोरी हुआ वह सावधान हो जाता है दूसरे जगह पर फिर चोर चोरी को अंजाम दे देते हैं आए दिन थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है चोरों के ऊपर नहीं हो रहा है कोई ठोस कार्रवाई।

About The Author: Abhishek Desk