पतंग उड़ाते समय सावधानी बरतें  ताकि लाइन में न आए फाल्ट।

स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज।
 
 शहर के करेली व करेला बाग उप केंद्र क्षेत्र अंतर्गत पतंग बाजी के चलते फीडर हो रहा ट्रिप उपकेंद्र अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि मंगलवार को पतंग की वजह से ट्रिपिंग की समस्या बनी रही 
 
उन्होंने बताया कि पतंगबाजों ने बिजली विभाग के आंखों की नींद चुरा ली है। शहर में पतंग उड़ाने वाले दूसरों की पतंग काटने के प्रयास में तार का मांझा इस्तेमाल में ला रहे हैं। यह तार बिजली के तार पर गिर जा रहे हैं और इससे शॉर्ट सर्किट की समस्या खड़ी हो रही है।  जांच में पता चला कि जगह-जगह तार के मांझा के बिजली तार में उलझने की वजह से शॉर्ट सर्किट की समस्या खड़ी हो रही है। इससे कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।  तार के मांझा के बिजली के तार पर गिरने और शॉर्ट सर्किट होने की समस्या खड़ी हो रही है। 
 
उन्होंने कहा कि  पतंग उड़ाने के लिए मैटेलिक तार (चाइनीज मांझा) का उपयोग नहीं करें। इससे बिजली उपयंत्रों का हो रहा है नुकसान
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP