424 ग्राम चरस के साथ एन डी पी एस एक्ट में चालान

रूद्रपुर, देवरिया। उपनगर के चौहट्टा वार्ड निवासी विशाल सोनकर पुत्र मोहन सोनकर को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 424 ग्राम चरस के साथ पकड़ कर चालान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन उप निरीक्षक असगर अली अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि सेमरौना पुल के नीचे एक युवक चरस लेकर बैठा है। युवक की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक झोले में रखा चरस बरामद हुआ। तौल कराया गया तो उसकी मात्रा 424 ग्राम निकली। कोतवाली पुलिस ने युवक को 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया। हालांकि यह सिर्फ एक नमूना है। उपनगर सीमा के अंदर चरस का कारोबार काफी दिनों से चल रहा है। जिसमें कुछ संदिग्ध युवक शामिल हैं। चरस कारोबार का सरगना पुलिस की पकड़ से दूर रहता है। यदि पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करे तो चरस के कारोबार का खुलासा हो सकता है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP