सरकार ने स्कूल बनाया पर रास्ता नहीं,शिक्षक एवं बच्चे कैसे जाएं स्कूल खेत की मेड़ और बरसात में कीचड़ भरे रास्ते से बच्चे एवं शिक्षक जाने को है मजबूर

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो

सुल्तानपुर।

लम्भुआ विकासखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत स्थित ग्राम सभा रघुनाथपुर के प्राथमिक विद्यालय का यह हाल है कि बरसात में इस स्कूल तक पहुंचना भी मुश्किल होता जाता है बारिश के मौसम में खेत के मेड़ तक पानी भर जाती है और घुटने तक पानी भरा रहता है जहां से नन्हे मुन्ने बच्चों और शिक्षकों को आना जाना पड़ता है सुल्तानपुर के लम्भुआ सरकारी तंत्र की लापरवाही का गजब नमूना देखने को मिला,स्कूल तो बना दिया गया लेकिन यहां तक बाउंड्री वाल जाने के लिए रास्ते का निर्माण भूल गए इस स्कूल को बने कई वर्ष गुजर गये प्रदेश के निजाम भी बदल गए

लेकिन स्कूल की दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया सरकारी अव्यवस्था का दंश झेल रहा यह स्कूल इसी परिसर में बची हुई जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण कर दिया गया ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता होने के कारण पंचायत भवन कभी खुलता ही नहीं,जिस पंचायत भवन से ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्य को अमलीजामा पहनाया जाता है उस पंचायत घर का यह हाल है l

तो आप समझ सकते हैं कि गांव का क्या हाल होगा ग्रामीणों ने जानकारी दी की प्रधान जी के घर पर ही पंचायत सहायक बैठती है फिर पंचायत भवन बनाने का क्या मतलब सरकार की लाखों रुपए का दुरुपयोग हो रहा है, बताना यह भी आवश्यक है कि प्रधान का यह दूसरा कार्यकाल चल रहा है और लोकसभा चुनाव का निर्वाचन भी होना है वहीं प्रधानाध्यापक का कहना है कई बार रास्ते के लिए भी लिखापढ़ी की गई है परन्तु राजस्व बिभाग के लेखपाल,प्रधान एवं शिक्षा विभाग को कोई भी रूचि नहीं है स्कूल की दुर्दशा के जिम्मेदार पर कब कार्यवाही होगी यह विषय भी गम्मभीर है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP