मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत

विशेष संवाददाता 
अयोध्या । मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बीती रात राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव शहर के कैंटोंमेंट इलाके में घूमने निकले थे, जहां किसी वाहन ने उन्हें रौंद दिया। वह सड़क किनारे बेहोशी हालत में पड़े थे। किसी कांस्टेबल ने उनके फोन से उनके बेटे हिमांशु का सम्पर्क नम्बर निकाल कर उसे फोन किया कि आपके पिता का एक्सीडेंट हो गया है, जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया जा रहा है। जानकारी होते ही हिमांशु परिजनों के। साथ जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डाक्टरों ने उसके पिता अशोक  श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया।
उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह के स्टोनो ने अमित श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मिल्कीपुर एसडीएम राजीव रत्न सिंह भी पहुंचे। अशोक श्रीवास्तव शहर के रिकाबगंज मोहल्ले में अलका टावर के बगल की गली में रहते थे। उनके एक बेटा और एक बेटी, दो संतानें हैं, दोनों अभी अविवाहित हैं। स्वर्गीय श्रीवास्तव मिल्कीपुर के डीह पूरे बीरबल सर्किल के कानूनगो थे। उनकी मौत की खबर से तहसील मिल्कीपुर में शोक छाया है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP