किसान की बेटी अल्पना को मिली पीएचडी की उपाधि

स्वतंत्र प्रभात 
चुनार, मीरजापुर।  स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम मदारपुर निवासी अल्पना वर्मा को बीते 7 मार्च को राष्ट्रपति व शिक्षा मंत्री द्वारा पीएचडी की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली में यशोभूमि "ब्रह्मकमल मंडपम्"में हुए
 
प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,शिक्षा मंत्री कुलाधिपति धर्मेन्द्र प्रधान एवं कुलपति प्रो.श्रीनिवास वरखेड़ी ने डॉक्टर ऑफ फिलोस्फी में डा.अल्पना वर्मा को संस्कृत साहित्य शास्त्र में पीएचडी की डिग्री प्रदान की।डा.अल्पना वर्मा पुत्री रमेश चंद्र ग्राम मदारपुर की निवासी हैं।जिन्होंने शिक्षिका के पद पर कार्यरत रहते हुए भी  पढ़ाई को जारी रखा और पीएचडी की पढ़ाई को पूरा किया।
 
डा.अल्पना वर्मा वर्तमान समय में इण्टर कालेज में शिक्षिका के पद पर अध्यापन का कार्य कर रही हैं।पीएचडी की डिग्री मिलने पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल  है। डा. अल्पना वर्मा ने बताया कि उनके जीवन का लक्ष्य शिक्षा को बढ़ावा देना और समाज में जागरूकता लाना है।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk