विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल में "स्ट्रेंथनिंग असेसमेंट एंड इवेल्यूएशन प्रैक्टिसेज" की दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन

रिपोर्ट _ सतीश चन्द्र मिश्र

स्वतंत्र प्रभात, अदलहाट, मीरजापुर

अदलहाट, मीरजापुर।

विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल में "स्ट्रेंथनिंग असेसमेंट एंड इवेल्यूएशन प्रैक्टिसेज" की दो दिवसीय कार्यशाला का 20 व 21 मार्च 2024 को सफल आयोजन किया गया जिसमे सीबीएसई के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर ममता सिंह और डॉक्टर जे पी एन मिश्र ने  मिर्ज़ापुर, वाराणसी और चंदौली के 60 प्रधानाचार्यो और शिक्षकों को संबोधित किया।

विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी जी ने बताया कि सीबीएसइ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला से सभी प्रतिभागी  शिक्षक लाभन्वित हुए। कार्यशाला में शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के आधार पर लेसन प्लान डिजाइनिंग, एजुकेशनल पेडागॉजी, मूल्यांकन प्रणाली में अपनाई ने वाली तकनीकों, 360 डिग्री हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड, स्किल एजुकेशन इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

विभिन्न क्रियात्मक गतिविधियों द्वारा उन्हें इस सम्पूर्ण कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शैल तिवारी और सभी शिक्षकगण इस अवसर पर उपस्थित रहे और कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भागीदारी की।

About The Author: Swatantra Prabhat UP