शैक्षिक भ्रमण में परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने की भविष्य की तलाश.

खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा / मेजा कैलाश सिंह ने अपने दोनों ब्लॉकों में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

स्वतंत्र प्रभात 
मेजा: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत उरुवा ब्लॉक के परिषदीय बच्चों का एक्सपोजर विजिट " शैक्षिक भ्रमण " कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा / मेजा कैलाश सिंह व उरुवा एआरपी विज्ञान सुनील शुक्ला ने बीआरसी उरुवा में हरी झंडी दिखाकर ब्लॉक की दोंनो बसों को रवाना किया। शैक्षिक भ्रमण में ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों व केजीवीपी के तीन-तीन बच्चें भ्रमण में शामिल थे। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षिक भ्रमण सिर्फ घूमने टहलने के लिए नहीं,बल्कि ज्ञान विज्ञान के अनुभव को अपने अंदर समेटना होता है।
विकास खंड उरुवा व मेजा के बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान मेजा ऊर्जा निगम लिमिटेड, एनटीपीसी मेजा में इंजीनियर द्वारा बच्चों को थर्मल पावर प्लांट दिखाया गया और विद्युत निर्माण की प्रकिया को समझाया गया। वहीं बीआरसी मेजा में खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह ने मेजा ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी के साथ दोंनो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम के तहत उरुवा ब्लाक के 100 बच्चों को दो अलग-अलग बसों में तथा मेजा ब्लॉक के 100 बच्चों को दो अलग बसों में लेकर प्रयागराज के विभिन्न स्थान जैसे शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क व इलाहाबाद संग्रहालय एवं आनंद भवन दिखाया गया।
 बच्चों को इलाहाबाद संग्रहालय में पुरातात्विक वस्तुएं एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद की पिस्टल देखकर बच्चे रोमांचित हो गए। भ्रमण में शामिल सभी बच्चे शैक्षिक भ्रमण को लेकर अत्यंत उत्साहित दिखे और भरपूर लुफ्त उठाया। सभी बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक-एक कैप एवं बैग उपलब्ध कराया गया था,जिसमें लंच पैकेट के साथ स्नैक्स और पानी की बोतल आदि उपलब्ध कराया गया था। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ उरुवा ब्लाक के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, एआरपी विज्ञान सुनील शुक्ला, राजेश मिश्रा, प्रीतम दास व विमलेश यादव तथा मुकेश शुक्ला, रोहित त्रिपाठी, नीता विश्वकर्मा, सविता जैसल, आरती यादव, सुमन यादव, निशी, इंदु मौजूद रहें।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk