तहसील प्रशासन की लापरवाही के चलते कब्रिस्तान मुद्दे को लेकर पनप रहा विवाद

स्वतंत्र प्रभात 
लखीमपुर खीरी। नगर पंचायत भीरा तहसील पलिया जनपद खीरी में कब्रिस्तान के विवाद को सुलझाने पहुंची सोमवार को पलिया तहसील दार महोदया अपने क्षेत्रीय चार लेखपाल, कानूनगो, कोतवाली भीरा पुलिस प्रशासन के सहयोग से महोदया ने कब्रिस्तान के नक्शे के अनुसार खाली पड़ी जमीन का सीमांकन करा कर गड्ढा खुदवाकर पिलर लगवा कर कब्रिस्तान की भूमि को सुपुर्द ए कमेटी जमा मस्जिद के संभ्रांत व्यक्तियों को कर दिया किंतु आज दिन मंगलवार को जब कमेटी द्वारा तहसील दार महोदया चार लेखपाल, कानून गो व पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई।
 
सीमांकन भूमि पर कमेटी के व्यक्तियों द्वारा जब नीव खुदवाकर अपनी भूमि की चार दीवार बनवाने व नगर में गन्दा पानी हो रहा एकत्रित को मिट्टी डाल कर अपनी भूमि को सुरक्षित कराने का कार्य करवाया जा रहा था तभी नगर पंचायत के संभ्रांत व्यक्तियो व जामा मस्जिद कमेटी द्वारा बताया गया की जिस पुलिस की देख रेख़ में भूमि सुरक्षित कर नक्शे के अनुसार हमे दी गई थी उसी को भीरा कोतवाली की पुलिस टीम रुकवाने के लिए आ गई जब वजह जानना चाहा तो पुलिस के हलका इंचार्ज ने बताया एस डी एम पलिया ने आदेश दिया है कार्य को रुकवा दिया जाए हमारे ईओ द्वारा कार्य कराया जायेगा जब लिखित आदेश रुकवाने का तलब किया गया तो पुलिस ने ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिखाया कब्रिस्तान की पाक साफ भूमि पर गंदगी की भरमार है।
 
जिससे मुस्लिम समाज में गुस्सा नारजगी देखने को मिल रही है वही तहसील पलिया प्रशासन पर भी सवालिया निशान लग रहे है की जब कानून, के रखवाले ही भेदभाव करना शुरू कर दे तो जमीनी स्तर पर समस्या बढ़ जाती है जिससे एसडीएम पलिया की भी कार्य शैली पर सवाल उठ रहे है वही संभ्रांत व्यक्तियों व कमेटी द्वारा बताया गया की राजनैतिक सरगर्मियों के कारण अधिकारी विकटम कार्ड खेल रहे है की नगर पंचायत भीरा हमेशा अधिकारियो कर्मचारियों की ही वजह और लापरवाही के कारण विवादो में रहा है। 
 
नगर पंचायत में अधिकारियो को जानकारी का आभाव व पंचायत में रोजमर्रा की भांति तैनाती व उनका नगर पंचायत में न आना भी बहुत बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है जिससे नगर पचायत में मनमर्जी व विधि विरुद्ध कार्य अक्सर देखने को मिल जायेगा जिसमें अधिकारी की ऊपरी कमाई लाखो में बहुत ही आराम से उनकी जेब में पहुंच जाती है अब देखन यह है की तहसीलदार प्रशासन व एस डीएम पलिया समुदाय के साथ क्या विकटम कार्ड खेल रहे है जब इस संबंध में मीडिया द्वारा एस डी एम पलिया व तहसीलदार से जानकारी लेनी चाही तो दोनो प्रशासनिक अधिकारियों के CUG नंबर स्विच ऑफ मिले।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk