पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ की बैठक

बैठक में लोगों से लिए सुझाव शांति व्यवस्था बनाए रखने के  साथ त्योहारों को मनाने की अपील 

स्वतंत्र प्रभात 
कानपुर। पुलिस उपायुक्त दक्षिण कमिश्नरेट कानपुर रविन्द्र कुमार ने आगामी त्योहारों और आसन्न लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नौबस्ता सर्किल में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक आवश्यक बैठक की जिसमें शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील करने को कहा गया।
 
आगामी त्योहार यथा नवरोज, होली,रमज़ान, ईद, गुड-फ्राइडे, ईस्टर, चैत्र नवरात्र, रामनवमी, अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती व लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 20.03.24 को  पुलिस उपायुक्त दक्षिण  रवीन्द्र कुमार द्वारा नौबस्ता सर्किल के सम्भ्रांत व्यक्तियों, सिविल डिफेन्स के वालंटियर्स, पीस कमेटी के सदस्य व S-10 के सदस्यों के साथ गोष्टी की गयी व बेहतर समन्वय स्थापित करने
 
तथा क्षेत्र से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाओं के आदान प्रदान करने तथा त्योहारों में अराजकता फैलाने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने/कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा #ऑपरेशन_त्रिनेत्र अभियान मे सभी से सक्रिय योगदान देने हेतु भी आग्रह किया गया। मीटिंग में थाना नौबस्ता, बर्रा, गुजैनी एवं हनुमंत विहार  के थाना प्रभारी मौजूद रहे। 

About The Author: Swatantra Prabhat Desk