मिनी मैराथन दौड़ बालक वर्ग में आदित्य, बालिका वर्ग में पूजा अव्वल

स्वतंत्र प्रभात 
बस्तीl बस्ती जिले के हरैया तहसील क्षेत्र के महादेवरी  कात्यानी मंदिर पर विश्व गुरु भारत न्यास द्वारा रविवार को मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन के अंतर्गत हरैया क्षेत्र के उभाई शंकर जी के मंदिर से महादेवरी माता कात्यानी मंदिर तक कुल 5 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता कराई गई।मैराथन में सैकड़ो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें बालक वर्ग में आदित्य यादव तथा बालिका वर्ग में पूजा यादव अवल रहीं।
 
बालक और बालिका वर्ग में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता इं. वीरेंद्र कुमार मिश्र विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी, राम सिंगर ओझा, रोहित त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
 
अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा वर्ग को प्रेरित करने का अवसर मिलता है। मिनी मैराथन प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि यह आयोजन निश्चित रूप से समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है। इस तरह के आयोजन बराबर होने चाहिए और युवाओं को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेना चाहिए। इस अवसर पर डॉ विनोद शुक्ल, माधव दास ओझा, प्रेम शंकर ओझा, जगदंबा प्रसाद, अमरनाथ शुक्ल, संतोष शुक्ल, आशुतोष शुक्ल, रतन हिंदुस्तानी, प्रेम शंकर शुक्ल, चंदन, अभिषेक, सतीश आदि उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk