जिलाधिकारी मीरजापुर के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकानों का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट_ धनंजय मिश्र

स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर 

 

मीरजापुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने आज 18 मार्च को मीरजापुर शहर के धुंधी कटरा बाजार  स्थित विनायकश्री मेडिकल , अम्बे मेडिकल , कमल मेडिकल एजेंसी का निरीक्षण किया गया ,जिसमे संदिग्ध प्रतीत हो रही 8औषधियों के नमूने जांच के लिए लिए गए जिसकी बिबेचना के बाद औषधि अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी को औषधि निरीक्षक ने सभी दवा दुकानदारों से नार्कोटिक औषधियों की क्रय विक्रय की रसीद की मांग की , उन्होंने कहा कि यदि कोई दवा दुकानदार बिना डाक्टर के पर्चे के नार्कोटिक दवा बेचते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, छापे की खबर सुनकर जो दुकानदार शटर गिराकर भाग गए उनको चिन्हित कर लिया गया है शीघ्र टीम बनाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

About The Author: Swatantra Prabhat UP